Chamundeshwari temple | चामुंडेश्वरी मंदिर मैसूर

Dharm Sansar

नवरात्रि के सातवें दिन हम देवी के जिस रूप की पूजा आराधना करते है, वो चामुंडी देवी है । दोस्तों आज हम आपको लेके चलेंगे मैसूर , जहाँ स्तिथ है Chamundeshwari temple ( चामुंडेश्वरी मंदिर )

Chamundeshwari Hills | चामुंडेश्वरी पर्वत

सो Chamundeshwari temple ( चामुंडेश्वरी मंदिर ) कर्नाटक में मैसूर शहर के पास चामुंडी नाम की एक पहाड़ी ( chamundeshwari hills )पर स्थित है।

Ma Chamundeshwari | माँ चामुंडेश्वरी

माँ ‘चामुंडी’ , माँ ‘दुर्गा’ और माँ ‘शक्ति’ का उग्र रूप है।

क्या आपको पता है माँ चामुंडेश्वरी ( Chamundeshwari ) को कर्नाटक में नाडा देवी (कन्नड़ भाषा में – ದೇವಿ,) के नाम से भी जाना जाता हैं, जिसका अर्थ है देवी



आपको यह भी बता दें की माँ चामुंडेश्वरी ( Chamundeshwari ) मैसूरु महाराजाओं की कुल देवी हैं और मैसूरु के पीठासीन देवी हैं।

मैसूर के महाराज और राज परिवार कई वर्षो से माँ चामुंडेश्वरी की बड़ी श्रद्धा भाव से सेवा करते आ रहे हैं

Ma Chamundeshwari mandir ka mahatwa

ऐसा कहा जाता है कि माँ दुर्गा ने इस पहाड़ी की चोटी पर राक्षस महिषासुर का वध किया था।

इसलिए इस स्थान को बाद में महिशूरु (महिष का स्थान) के रूप में जाना जाने लगा। बाद में लोग इसे मैसूर कहने लगे।

स्कंद पुराण और कई प्राचीन ग्रंथों में आठ पहाड़ियों से घिरे एक ‘ त्रिमुत्रक्षेत्र ‘ नाम का एक पवित्र स्थान का जिक्र है।

इसी स्थान के पश्चिमी छोर पर स्थित पहाड़ी है जिसे हम चामुंडेश्वरी पर्वत के रूप में जानते हैं।

देवी को कई नाम से जानते हैं – माँ चामुंडा , चामुंडी, चामुंडेश्वरी- और चरचिका के नाम से भी माँ को जाना जाता है। माँ का यह रूप काफी डरावना है पर अपने भक्तों के लिए उनका रूप हमेशा सौम्य रहता है।

Mysore Chamundeshwari temple

कहते हैं की माता चामुंडेश्वरी का मंदिर लगभग 1,000 साल पुराना है। समय के साथ मैसूरु महाराजाओं ने मंदिर को आगे बढाया।

कृष्णराज वोडेयार III ने 1827 ई। में इस मंदिर को वापस बनवाया था और प्रवेश द्वार ( जने यहाँ गोपुरम भी कहते हैं )का जो सुंदर मीनार है उसे बनवाया था।

श्री चामुंडेश्वरी देवी माँ का भव्य मंदिर प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है और बहुत आकर्षक स्थान है।

पहाड़ी पर घने जंगल , पेड़ों, पक्षियों और जानवरों की कई तरह की किस्में देखने को मिलती है हैं।

यहाँ दशहरा बहुत धूम धाम से मनाया जाता है। दशहरा के दौरान यहाँ अछि खासी रोशनी का इंतजाम किया जाता है

ऊपर पहाड़ से शहर बहुत सुन्दर दिखाई देता ही। मैसूर में मैसूर पैलेस, ललिता महल पैलेस, जिसमें आईटीडीसी होटल, दसारा प्रदर्शनी मैदान, रेस कोर्स, कुक्करहल्ली झील, सेंट फिलोमेना चर्च और कृष्णासागरसागर बाँध जैसे कई देखने वाले जगह हैं।

जब आप मंदिर की तरफ जा रहे हैं तो आपको रासते में नंदी के एक अखंड मूर्ति भी दिखाई देती है।

आपको माँ के मंदिर से पहले आपको महिसासुर के बड़ी सी प्रतिमा भी दिखाई देगी।

Chamundeshwari temple | चामुंडेश्वरी मंदिर

‘चामुंडी गांव’ मंदिर के करीब स्थित है.

मंदिर एक चतुर्भुज संरचना पे बना है । द्रविड़ियन शैली में निर्मित, इसमें मुख्य द्वार यानि की प्रवेश द्वार, नवरंगा हॉल, अंतराला मंतपा, और गर्भगृह शामिल हैं।

प्रवेश द्वार पर एक सुंदर सात स्तरीय गोपुरम और गर्भगृह के ऊपर एक ’(छोटा टॉवर) है। प्रवेश द्वार पर स्थित टॉवर, पर सात स्वर्ण’ कलश ‘हैं।

Chamundeshwari temple | चामुंडेश्वरी मंदिर कैसे पहुंचे

श्री चामुंडेश्वरी मंदिर मैसूरु की ओर जाते हुए दूर से ही दिखाई देता है। ऊपर तक एक अच्छी और पक्की सड़क है।

कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों की सुविधा के लिए हर दिन नियमित बस सेवाएं चलाती है।



KSRTC बस स्टैंड से लगभग हर आधे घंटे पे Chamundeshwari temple ( चामुंडेश्वरी मंदिर ) के लिए बस मिल जाती है।

यह मंदिर आषाढ़ शुकराव , नवरात्रि और अम्मानवारा वर्द्धन्ती जैसे त्योहारों के उत्सव के लिए प्रसिद्ध है।

आषाढ़ के महीने में शुक्रवार को विशेष रूप से शुभ माना जाता है। इस अवसर के दौरान लाखों भक्त मंदिर में आते हैं। इस महीने के दौरान मनाया जाने वाला एक और त्योहार है चामुंडी जयंती।

यहां मनाया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण त्योहार नवरात्रि है। मैसूरु दशारा कर्नाटक राज्य का मुख्य उत्सव है, जिसे कन्नड़ में नाडा हब्बा कहा जाता है।

एक अन्य मंदिर पहाड़ की तलहटी में स्थित है, जो कि उत्तरनहल्ली में है। इस मंदिर को ज्वालामालिनी श्री त्रिपुर सुंदरी मंदिर कहा जाता है।

इस देवी को चामुंडेश्वरी की बहन माना जाता है, जिन्होंने राक्षस रक्बीजा का वध करने में उनकी मदद की थी।

सो दोस्तों चामुंडेश्वरी मंदिर न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। पहाड़ी के ऊपर प्रसिद्ध श्री चामुंडेश्वरी मंदिर, समुद्र तल से लगभग 3300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।


आपको यह भी पसंद आएगा – Kanpur Famous Temples – कानपुर के प्रसिद्ध मंदिर – Must Visit


 897 total views,  1 views today

Lata

Hello Friends, Thank you for stopping by at a2zHindiInfo.com। आपकी तरह मुझे भी current affairs और General Knowledge बहुत पसंद है और आज के ज़माने में अपने आस पास जो हो रहा है उससे अपने आप को अपडेटेड रखना भी बहुत जरूरी है । मैंने जो भी ज्ञान हासिल किया है उसे मै सबके साथ शेयर करना चाहती हूं और मेरा ये ब्लॉग उसी दिशा में एक कदम है। अगर आपका कोई सुझाव है इस वेबसाइट को लेके या कोई शिकायत है तो हमें जरूर लिक भेजें। हमारा ईमेल हैं contact@a2zhindiinfo.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.