Full form ATM in hindi : दोस्तों आज हम ATM की बात करेंगे। जानेंगे की full form of atm क्या है और ATM क्यों इस्तेमाल करते हैं। सो दोस्तों आइये जानते हैं atm ka full form hindi me।
ATM ka full form kya hai ( ATM ka full name)
ATM को अंग्रेजी में automated teller machine कहते हैं। सो ATM का ATM full form in english हुआ “Automated teller machine” ( ऑटोमेटेड टेलर मशीन ) .
ये एक तरह का कंप्यूटर होता है जिससे आप बैंक से सम्बंधित अपने बहुत से काम अपने अआप कर सकते हैं।
दोस्तों आप सबने, हमने ATM का इस्तेमाल कभी न कभी तो किया ही है। हालाँकि दूर दराज के गांव में शायद अभी भी यह न पहुंचा हो लेकिन लगभग सब लोग इसके बारे में जानते हैं।
पर आज हम यह जानेंगे की इसका इस्तेमाल कैसे होता है और यह काम कैसे करता है इत्यादि।

ATM in hindi – एटीएम को हिंदी में क्या कहते हैं
एटीएम को तो हम सब लोग इसी नाम से जानते हैं। पर क्या कभी आपने सोचा की ATM in hindi क्या है ? ATM को हिंदी में क्या कहते हैं ?
तो दोस्तों एटीएम को हिंदी में कहते हैं – ATM in hindi is : स्वचालित गणक यंत्र
ATM का इतिहास – ATM information in hindi
ATM का पहला इस्तेमाल 1967 (१९६७ ) में लंदन में हुआ था। और आज देखिये पूरी दुनिया में ATM एक आम और बहुत ही जरूरी मशीन हो गयी है। आजकल हर बैंक का ATM लगभग जरूरी है।
ATM आप बैंक में पाएंगे। ऐसे एटीएम को ऑन-प्रिमाइसेस एटीएम कहते हैं। और फिर एटीएम का सबसे बड़ा फायदा ही यही है की इसे आप कहीं भी लगा सकते हैं।
जब ये एटीएम कहीं और लगे होते हैं तो इन्हेऑफ़-प्रिमाइसेस एटीएम कहते हैं.
क्या आप अपने बच्चे के लिए ATM खिलौना खरीदना चाहते हैं ? इसे देखें एक बार।
इससे देखिए की कितना बड़ा फायदा है। मान लीजिये आपके गांव में या आस पास कोई बैंक नहीं है पर अगर बैंक का ATM है तो आप पैसे निकलना और बाकि बहुत से काम जो बैंक में आप कर सकते है एटीएम में भी कर सकते हैं।
इस तरह से ऑफ़-प्रिमाइसेस एटीएम आप कहीं भी देख पाएंगे जैसे आपके सहर के चौक पे , एयरपोर्ट पे , रेलवे स्टेशन में , किसी दुकान पे या माल में। . आदि आदि। ..
एटीएम काम कैसे करता है ? ATM kaam kaise karta hai ?
सो इतनी बार आपने एटीएम इस्तेमाल किया , क्या कभी आपने सोचा की ATM काम कैसे करता है। उदहारण के लिए आप उसमे से पैसे कैसे निकल पाते हैं ?
सो जैसा हमने पहले कहा – एटीएम एक कंप्यूटर की तरह है। सो आइये जानते हैं की मन लीजिये आपको कुछ पैसे निकालने हैं तो ये एटीएम कैसे काम करेगा ?
एक बात ध्यान रखने वाली यह है ही ATM इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए। ATM Card को हम डेबिट कार्ड ( Debit Card ) भी कहते हैं.
यद् रखिये हर हर ATM Card ya Debit Card का एक पिन होता है जो केवल आपको पता होता है। आपको अपना ATM Card ya Debit Card का पिन किसी को नहीं बताना है।
बिना ATM Card ya Debit Card के आप एटीएम नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे।
- सबसे पहले आप एटीएम में अपना ATM Card ya Debit Card डालेंगे
- उसके बाद एटीएम आपसे आपका पिन डालने को बोलेगा।
- फिर आप अपना ATM Card ya Debit Card पिन दाल दीजिये
- एटीएम में लगा कंप्यूटर ये चेक करेगा की आपने सही पिन डाला है की नहीं। अगर आपने सही पिन नहीं डाला है तो आपको आगे कुछ नहीं करने देगा। इसलिए अपना पिन याद रखिये।
- एक बार आपने सही पिन दाल दिया तो वो फिर आपको कई सारे विकल्प दिखायेगा।
- उसमे से एक विकल्प है ” पैसे निकलने ” का। आपको वो विकल्प को दबाना है।
- फिर एटीएम में लगा कंप्यूटर आपसे पूछेगा की आपको कितना पैसा निकालना है।
- जितना पैसा आपको निकालना है आप उतना वहां लिख दें। मान लीजिये आपको ५०० रुपया निकालना है तो वहां 500 लिख दीजिये। इसके लिए 5 , 0 और फिर एक और 0 का बटन दबाना होगा।
- जब आपने ओके का बटन दबा दिया उसके बाद तो एटीएम का कंप्यूटर ये चेक करेगा की आपके बैंक अकाउंट में पैसे कितने हैं
- अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे काम है तो वो आपको मैसेज देगा की आपका ट्रांसैक्शन ( transaction ) फेल हो गया है क्योंकि आपपके बैंक में उतने पैसे नहीं है ( इसे insufficient fund भी बोलते हैं )
- अगर आपके बैंक में पैसे हैं उतने तो एटीएमम में से जितना आप ने चाहा है उतने पैसे निकल के बहार आ जायेंगे और आपका बैंक अकाउंट में उतना पैसा काम हो जायेगा
तो इस तरह से एटीएम काम करता है।
ATM बैंक से संपर्क कैसे करता है
आपने जाना की atm ka full form kya hota hai . पर यह ATM बैंक से संपर्क में कैसे रहता है ?
ये भी अच्छा सवाल है। एटीएम आपका बैंक अकाउंट चेक करके ही पैसे देता है। पर एटीएम आपके बैंक से संपर्क कैसे करता है।
हमने कहा था न की हम आपको एटीएम से सम्बंधित साड़ी जानकारी देंगे 🙂
जैसा हमने पहले कहा की एटीएम एक तरह का कंप्यूटर है तो इंटरनेट के जरिये आपके बैंक के सर्वर से कनेक्ट करके आपका बैंक अकाउंट चेक कर लेता है।
अन्य सामान्य प्रश्न ( A T M ka full form hindi mai )
एटीएम का फुल फॉर्म Automated Teller Machine है
एटीएम आपके बैंक से इंटरनेट के जरिये कनेक्ट होके आपके बैंक अकाउंट की जानकारी आपको लाके देता है और आपके फिर एटीएम का इस्तेमाल करके बैंकिंग सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं।
ऑन प्रेमिसेस एटीएम , ऑफ प्रेमिसेस एटीएम, वाइट लेबल एटीएम , ब्राउन लेबल एटीएम इत्यादि।
एटीएम का इस्तेमाल करके आप बैंकिंग सर्विसेस का फायदा उठा सकते हैं। उसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। लगभग वो सरे रोजमर्रा के काम जो आप बैंक से करते हैं एटीएम से कर सकते यहीं।
लोग मुख्यतया एटीएम पैसे निकालने के लिए करते हैं। एटीएम का इस्तेमाल करके आप फिक्स्ड डिपाजिट भी खोल सकते हैं। कंप्लेंट दे सकते है। चेक बुक अप्लाई कर सकते हैं। . आदि
यह आपके अकाउंट टाइप और आपके बैंक पे निर्भर करता है की वो आपको एक बार में कितना पैसा निकालने की अनुमति देते हैं।
हाँ एटीएम मुख्यतया २४ घंटे खुले रहते हैं।
हाँ बिना एटीएम कार्ड के आप एटीएम से पैसा नहीं निकल सकते हैं, या फिर एटीएम का कोई भी सर्विस इस्तेमाल कर सकते हैं। एटीएम कार्ड जिसे डेबिट कार्ड भी कहते हैं एटीएम इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है।
अगर एटीएम कार्ड काम नहीं कर रह है तो आपको चेक करना होगा उसकी वजह क्या है। सो सकता है कार्ड सक्रिय नहीं है या उसका पिन गलत है। ऐसे में आप अपने बैंक के कस्टमर केयर के नंबर पे फ़ोन करके नया पिन मंगवा सकते हैं। अगर कार्ड काम नहीं कर रहा है तो आपको पने बैंक से संपर्क करना ही होगा।
वैसे तो इसकी संभावना बहुत ही काम है। यानि की न के बराबर है पर अगर ऐसा होता है तो आपको तुरंत अपने बैंक को बताना चाहिए। आप अपने बैंक के कस्टमर केयर वाले फ़ोन नंबर पे फ़ोन करके उन्हें बता सकते हैं और अपना कार्ड भी ब्लॉक कर सकते हैं।
नहीं ऐसा नहीं है। एटीएम में पैसे भरे जाते हैं। और जब वो सारे पैसे ख़तम हो जाते हैं तो उसके बाद एटीएम से पैसा नहीं निकाला जा सकता है।
हाँ आप किसी भी एटीएम में अपना एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। यानि की एक एटीएम मशीन किसी भी बैंक के लिए इस्तेमाल हो सकता है।
जी हाँ एटीएम का इस्तेमाल करना बिलकुल सुरक्षित है।
इस खिलोने को भी देखें। आपकी प्यारी गुड़िया के लिए –
अन्य शब्दों के फुल फॉर्म जो आपको पसंद आएंगे
- RTGS क्या है और कैसे काम करता है ? What is RTGS in Hindi
- SEBI full form hindi – SEBI kya hai ?
- TBH full form in instagram story in hindi – TBH का फुल फॉर्म क्या है इंस्ट्राग्राम स्टोरी में
- DNA ka full form – DNA full form in Hindi ( डीएनए का फुल फॉर्म )
- OK full form in hindi – OK ka full form kya hai – OK से जुडी कुछ रोचक जानकारी
करियर और जॉब्स सम्बंधित जानकारी के लिए क्लिक करे – करियर & जॉब्स सेक्शन
1,764 total views, 1 views today