आज इस पोस्ट में दोस्तों हम बात करेंगे की आई टी का फुल फॉर्म ( IT full form ) क्या है और ये शब्द किस किस सन्दर्भ में इस्तेमाल किया जाता है।
हमने सोचा की इसके बारे में लिखें क्योंकि कई कम्पटीशन एग्जाम में ये सवाल आता है। इसलिए ये जानना जरुरी है की आई टी का फुल फॉर्म ( IT full form ) क्या है।
सो आपको बता दें की यह शब्द IT जो है वो मुख्यतया दो सन्दर्भ में इस्तेमाल किया जाता है।
एक तो इसका इत्सेमाल क्प्म्पुटर साइंस और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के सन्दर्भ में होता है तो दूसरा इसका इस्तेमाल टैक्स के सन्दर्भ में होता है।
आये हम दोनों को देखते हैं।
IT full form computer technology me kya hai | आई टी का फुल फॉर्म कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के सन्दर्भ में
तो चलिए देखते हैं की IT full form computer technology me kya hai यानि की आई टी का फुल फॉर्म कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के सन्दर्भ में कैसे इस्तेमाल होता है।
IT = Information Technology ( इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी )
सो I से हुआ इनफार्मेशन और T से हुआ टेक्नोलॉजी।
आईटी क्षेत्र सूचना का प्रबंधन करने के लिए होता है और इसमें सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है।
आईटी सर्विस में कंप्यूटर हो गया , फिर सॉफ्टवेयर हो गया , इन सबका का उपयोग सुरक्षित तरीके से डेटा और सूचना ( Data & Information ) को परिवर्तित करने ( transform ), सुरक्षित रखने (secure ) और संग्रहीत ( storage ) करने के लिए किया जाता है।
किसी कंपनी में, यह डेटाबेस सर्वर ( Database Server ) , ऑपरेटिंग सिस्टम ( Operating System ), हार्डवेअर ( Computer Hardware ) आदि को कवर करता है।
आईटी के अंतर्गत वर्गीकृत किए गए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से कुछ हैं –
- वेब डिज़ाइन ( Web Design ),
- डेटाबेस डिज़ाइन ( Database Design ),
- सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट ( Software Development ),
- डेटा प्रबंधन ( Data Management ) ,
- साइबर सुरक्षा ( Cyber Security ),
- नेटवर्किंग ( Networking )
- आदि हैं।
IT एक ऐसा फील्ड में जिसमे बदलाव बहुत जल्दी जल्दी हो रहे हैं।
हर दिन कुछ न कुछ नए टेक्नोलॉजी के बारे में हम सुनते रहते हैं और इस लिए ये एक बहुत की दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण फील्ड है।
और यही वजह है की इस फील्ड में आज के समय में सबसे ज्यादा नौकरियां देखने को मिलती है।
कंपनी के आईटी संसाधनों और संपत्तियों को प्रबंधकों और अन्य तकनीकी कर्मचारियों की एक टीम द्वारा स्थापित और नियंत्रित किया जाता है।
हार्डवेयर, कार्यक्रमों और संचालन का समर्थन करने के लिए, आईटी विभाग पेशेवर सूचना और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता और ज्ञान की एक विस्तृत विविधता पर निर्भर करते हैं।
सूचना प्रौद्योगिकी पेशा काफी विविध है। आईटी स्टाफ में डिवाइस प्रबंधन, सॉफ्टवेयर निर्माण, हार्डवेयर घटक जैसे डेस्कटॉप सपोर्ट, डेटाबेस या स्टोरेज एडमिनिस्ट्रेटर और नेटवर्क आर्किटेक्चर जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता शामिल है।
बहुत सी कंपनियां मिश्रित या अतिव्यापी कौशल और ज्ञान के साथ आईटी विशेषज्ञों की तलाश कर रही हैं। परिचित आईटी पेशेवर नीचे सूचीबद्ध हैं।
- आईटी निदेशक ( IT Director )
- सिस्टम प्रशासक ( System Administrator )
- मुख्य सूचना अधिकारी ( Chief information officer )
- मुख्य तकनीकी अधिकारी ( Chief technology officer )
- डेवलपर ( Software developer )
- वास्तुकार ( Software Architect )
- इत्यादि
क्या आप ऐसी नौकरियों के बारे में जानना चाहते है जो घर से किया जा सकता है तो यहाँ क्लिक करें
IT full form Tax ke sandarbh me kya hai | आई टी का फुल फॉर्म पर्सनल टैक्स के सन्दर्भ में
और दूसरी जगह जहाँ इस शब्द का इस्तेमाल होता है वह है पर्सनल टैक्स के सन्दर्भ में।
IT = Income Tax ( इनकम टैक्स )
यह एक व्यक्ति की आय पर एक कर है जिसे उसे किसी भी देश की सरकार अपने नागरिकों से वसूल करती हैं ।
इस माध्यम से सरकार किसी भी स्तर पर किसी व्यक्ति की आय का एक छोटा सा हिस्सा एकत्र करती है। जिस व्यक्ति की आय अधिक है, वह उच्च कर का भुगतान करता है। कम आय वाले कम राशि में भुगतान करते हैं।
भारत में, राज्य और केंद्र सरकार दोनों कंपनी, संपत्ति, फर्मों, व्यक्तियों आदि से आय कर एकत्र करते हैं।
इसके अलावा, सरकार सार्वजनिक संपत्तियों, कार्यक्रमों आदि को विकसित करने के लिए इस निधि का उपयोग करती है।
साल में एक बार आपको IT रिटर्न फाइल करना पड़ता है। जिसमे आपको साल भर के इनकम का ब्यौरा दें पड़ता है।
अगर आप नौकरी पेशा हैं तो हर महीने आपका टैक्स कटता होगा और इसे आपको आपके IT रिटर्न में दर्शाना होता है।
इसके लिए कंपनी आपको फॉर्म १६ देती है। आप अपना आईटी रिटर्न इन वेब्सीटेस पे फाइल कर सकते हैं – जैसे https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/, https://cleartax.in/ , https://myitreturn.com/, https://www.taxsmile.com/ इत्यादि
दोस्तों उम्मीद करती हूँ की यह इनफार्मेशन ( IT full form | आई टी का फुल फॉर्म ) पसंद आई होगी।
अन्य फुल फॉर्म के बारे में भी पढ़िए –
-
IMF full form hindi – IMF क्या है ?
-
ETA full form kya hai | ETA का फुल फॉर्म क्या है
-
IT full form | आई टी का फुल फॉर्म
-
IRDA full form – IRDA Kya hai? IRDA Exam aur Eligibility
-
http full form – http kya hai aur kyon use hota hai?
68 total views, 3 views today