Lori in hindi – हम सभी ने कभी ना कभी अपनी माँ,दादी ,नानी, से लोरी सुनी होगी उनकी धींमी आवाज में ना जाने क्या जादू होता था जब उनके मीठे गीत कानो में पड़ते थे मनो कब सपनो की दुनिया में चले जाते थे इसका पता ही नहीं चलता था।
लोरी और बचपन एक दूसरे के पूरक हैं लोरी का मतलब ही एक प्यारी-सी लय है जो कुछ मीठे-मीठे शब्दों को पिरोकर बनाई और गाई जाती है।
जब बच्चा छोटा होता है तो उसे प्यार भरी नींद देने के लिए मांएं सदियों से उसे बड़े प्यार से लोरी सुनाती आ रही हैं आज भले ही वक्त बदल गया है, लेकिन लोरियों का महत्व बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है .
लोरिया माँ और बच्चे के रिश्ते को गहरा करती है सबसे पहले एक छोटा बच्चा अपनी माँ की आवाज पहचनता है इसलिए मां के साथ उसका जुड़ाव भी गहरा हो जाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये लोरियाँ आपके बच्चो के लिए फायदेमंद है । चलिए बच्चे को लोरी सुनाने के ढेरों फायदों के बारे में जानते है
Lori ke phayde in Hindi | लोरी का बच्चों पे असर
सो दोस्तों आइये जानते हैं की लोरी से बच्चों को क्या फायदे होते हैं !
१) लोरी से बच्चो को अच्छी नींद आती है
माँ बच्चो को लोरी इसलिए सुनाती है ताकि बच्चे को अच्छी और गहरी नींद आ सके।
अगर बच्चा ठीक से सो नहीं पाएगा तो उसे चिड़चिड़ापन और थकान महसूस होने लगेगी।
ऐसे में लोरी बच्चों के ऊपर किसी जादू की तरह असर करती है और उन्हें गहरी नींद दिलाने में मदद करती हैं ।
२ )बच्चे के दिमागी विकास के लिए जरूरी है लोरी
लोरी बच्चे की मनमस्तिक को शांत करता है लोरी सुनने से बच्चे के मास्तिक का विकास होता है।
लोरियां सुनकर बच्चा अलग-अलग ध्वनियों के बीच फ़र्क करना भी सीख जाता है।
३)लोरी सुनकर खत्म हो जाता है बच्चे का डर
मां की लोरी सुनने से बच्चे के मन का डर दूर हो सकता है। लोरी सुनने पर बच्चे को मां के साथ होने का एहसास होता है। यह एहसास उसे निडर बनाता है।
इतना ही नहीं, लोरी सुनने से बच्चे का बौद्धिक और भावनात्मक विकास भी होता है। इस तरह लोरी बच्चे को खुद पर भरोसा करना भी सिखाती है।
५)लोरी बच्चे की भाषा पर पकड़ को बढ़ाती है
लोरियां सुनने से बच्चे की भाषा सीखने की क्षमता बढ़ जाती है।
लोरी में इस्तेमाल किए गए शब्द बच्चे को धीरे-धीरे याद होने लगते हैं और वो बाद में उन शब्दों का सही इस्तेमाल भी करने लगता है।
दरअसल, लोरी किसी छोटी कविता जैसी ही होती है, जिसके इस्तेमाल से बच्चे को भाषा सीखने में मदद मिलती है।
Lori Lyrics in Hindi
१) बिल्लड़ को निनी आती है – lori song #1
आती है भाई आती है ।
बिल्लड़ को निनी आती है ।
जब बिल्लड़ को निनी आती है ।
तो बिल्लड़ सो जाती है ।ये अपने पापा मम्मी की प्यारी सी
बिल्लड़ है ।
जब इसको निनी आती है ।
तो ये सो जाती है ।आ गयी भाई आ गयी,
इसको निनी आ गई ।सो गयी भाई सो गई,
बिल्लड़ हमारी सो गई ।
२)चंदा मामा गोल मटोल – lori song #2
चंदा मामा गोल मटोल ,
कुछ तो बोल, कुछ तो बल
कल थे आधे,आज हो गोल
खोल भी दो अब अपनी पोल
रात होते ही तुम आ जाते
संग -साथ सितारे लाते
लेकिन दिन में कहाँ छिप जाते
कुछ तो बोल ,कुछतो बोल
३)चंदा मामा आओ ना – lori song #3
चंदा मामा आओ ना
दूध -बताशा खाओ ना
मीठी लोरी गाओ ना
बिस्तर में सो जाओ ना
४)लल्ला लल्ला लोरी – lori song #4
लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी
दूध में बताशा मुन्नी करे तमाशा
छोटी छोटी प्यारी सुन्दर परियो जैसी है
किसी की नजर न लगे मेरी मुन्नी ऐसी है
शहद से भी मीठी दूध से भी गोरी
चुपके चुपके चोरी चोरी
लल्ला लल्ला लोरी
काली रैना के माथे पे चमके चाँद सी बिंदिया
मुन्नी की छोटे छोटे नैनन में खेले निंदिया
सपनो का पालना आशाओ की डोरी
चुपके चुपके चोरी चोरी चोरी
लल्ला लल्ला लोरी
५) आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे – lori song #5
आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे
बंदर की झोपरी में सो रहे थे
बंदर ने लात मरी रो रहे थे
मम्मी ने प्यार किया हँस रहे थे
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे
भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे
६)चंदा मामा दूर के – lori song #6
चंदा मामा दूर के, पुए पकाएं बूर के
आप खाएं थाली में, मुन्ने को दें प्याली में
प्याली गई टूट, मुन्ना गया रूठ
लाएंगे नई प्यालियां, बजा बजा के तालियां
मुन्ने को मनाएंगे, हम दूध मलाई खाएंगे
चंदा मामा…
उड़न खटोले बैठ के मुन्ना चंदा के घर जाएगा
तारों के संग आंख मिचौली खेल के दिल बहलाएगा
खेल कूद से जब मेरे मुन्ने का दिल भर जाएगा
ठुमक ठुमक मेरा मुन्ना वापस घर को आएगा
चंदा मामा …
सो दोस्तों उम्मीद करती हूँ की आपको यह पोस्ट Lori in hindi – Lori (Lullaby) for Babies – Lori Lyrics in Hindi पसंद आई होगी। अगर आपका कोई फीडबैक है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिख भेजें।
हिंदी में बच्चों के कहानियों के लिए क्लिक करे – यहाँ क्लिक करे
-
Sundarvan ki kahani – सुंदरवन की कहानी – Best Hindi panchtantra stories
-
Hathi ki kahani – Hathi ke dost | हाथी के दोस्त
-
Murkh Kachua Story – कछुए की मूर्खता
-
Ghamandi Gulab |घमंडी गुलाब – Bachoon ki naitik kahani
-
Haathi aur Khargosh – हाथी और खरगोश – पंचतंत्र की कहानी
1,468 total views, 1 views today