बड़ा ही मजेदार सवाल है ये। आज की दुनिया में हम ऑनलाइन शब्द का इस्तेमाल काफी करते हैं। और ये ऑनलाइन होता क्या है ये है, सब जानते हैं। फिर एक दिन किसी ने हमसे ऐसे ही पूछ लिया की Online ko hindi mein kya kahate hain?
हम सोच में पड गए की ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहा जाता है ? Online ko hindi mein kya kahate hain? और सही में कुछ समझ नहीं आया।
तो फिर हमने इसे एक चुनौती के रूप में लिया। ये सोचा की जान के रहेंगे की इसे हिंदी में का कहते हैं।
Online ka hindi matlab / ऑनलाइन का हिंदी मतलब
अब क्योंकि हम कंप्यूटर के सन्दर्भ में बात कर रहे हैं तो हम इसी के हिसाब से बताएँगे। तो ऑनलाइन का हिंदी मतलब (Online ka hindi matlab) होता है :
इंटरनेट के जरिये सीधे संचार संपर्क में रहना ।
जैसे आपको याद होगा की कई बार आपके दोस्त ने आपसे पुछा होगा – भाई ऑनलाइन है क्या , चल एक गेम खेलते हैं , या व्हाट्सप्प पे ऑनलाइन रहना , या ऑनलाइन है तो ये वेबसाइट चेक कर ले।
इन सब का मतलब क्या है ? इन सब का मतलब ये है की आप का दोस्त आपसे यही बोल रहा है की भाई इंटरनेट से कनेक्ट कर लो जिससे हम लोग इंटरनेट के जरिये संचार संपर्क में रहें ।
क्या इंटरनेट के बिना संचार संपर्क में रहा जा सकता है ?
क्यों नहीं , क्या आपको पुराने ज़माने के टेलीफोन सिस्टम याद नहीं है ? हाँ हो सकता है ऐसा. अगर आप १५- २० साल के को तो शायद आपने पुराने वाले टेलीफोन सिस्टम को नहीं देखा होगा।
पुराने वाले सारे टेलीफोन सिस्ट चलने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते थे। टेलीफोन लाइन जो बिछाई जाती थी उसपे आवाज जिस तरह से चलती थी उसका सिस्टम अलग था।
आज का जमाना अलग है। आज ध्वनि तरंगे भी इन्ही टेलीफोन लाइन पे डाटा के रूप में चलती हैं।
पर फिर जमाना भी तो आगे बढ़ गया है। टेक्नोलॉजी बदलती रहती है। आज की नए ज़माने की टेक्नोलॉजी में हम जिसे मोबाइल सिस्टम नेटवर्क कहते हैं आज से २५ साल पहले एक सपना था।
सो दोस्तों उम्मीद करते हैं की आपको ये छोटा सा पोस्ट Online ko hindi mein kya kahate hain? पसंद आया होगा। अगर आपको इस पोस्ट को लेके को टिपण्णी है तो हमें जरूर लिख भेजें।
आपको यह भी पसंद आएगा – OTP क्या होता है ?
1,337 total views, 2 views today