Social Media in Hindi

Social Media in Hindi | क्या है सोशल मीडिया – सोशल मीडिया के फायदे और नुक्सान

Blogging / SEO Computer & Technology

Social Media in Hindi | Social Media kya hai | Social Media ke Phayade | Social Media ke Nuksaan | Social Media kaise use kare hain

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत है दोस्तों आज सभी लोगों के पास स्मार्ट फोन है और इंटरनेट हैं .  

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में आज लगभग 70 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और ये आ कड़े आने वाले  और 4 सालों मे 45 % से भी ज्यादा बड़ेगे और हम जानते हैं की लोग सबसे ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल सोशल मीडिया चलाने के लिया करते है।

और आपने भी आपने पास कई लोगो को सोशल मीडिया चलाते हुए देखा होगा।

दोस्तों आज सोशल मीडिया का ज्ञान होना बहुत जरूरी है क्यों की आज हर चीज़ सोशल मीडिया मे है आज हर चीज़ हमें जो चाहिए जैसे की शिक्षा, मनोरंज और भी बहुत सारी चीज़े सोशल मीडिया में उपलब्ध है।

और सबसे जरुरी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से और अपने परिवार से हजारो किलोमीटर दूर रहने पर भी उनसे जुड़े रहना का आनंद भी आपको सोशल मीडिया देता है ।

तो दोस्तों इस लिए आज हमने ये लेख लिखा है जिसमे आज हम आपको सोशल मीडिया के पूरी जानकारी हिंदी में बताएँगे – जैसे की सोशल मीडिया क्या है हिंदी में, सोशल मीडिया कैसे इस्तेमाल करे, सोशल मीडिया क्यों इस्तेमाल करे, सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान।

दोस्तों आप ये सब चीज़ पड़ने के बाद आप सोशल मीडिया चलाना पूरी तरह से सीख जायेंगे और आपको ये पूरा लेख पड़ना पड़ेगा कयूकि हम आपको बताएँगे की सोशल मीडिया के जितने फायदे है उतने नुकसान भी है।

तो दोस्तों सबसे पहले आपको बताते है की क्या है सोशल मीडिया हिंदी में।

क्या है सोशल मीडिया हिंदी में? What Is Social Media in Hindi?

दोस्तों जैसे कि आप जानते ही होंगे कि इंटरनेट एक अलग ही दुनिया है और इंटरनेट को हम लोग एक  वर्चुअल वर्ड मानते है सोशल मीडिया भी एक इंटरनेट से ही चलने वाली  सेवा है।

सोशल मीडिया दो शब्दों से बना है पहला Social जिसका मतलब है सामजिक यानी की अन्य लोगों के साथ जानकारी साझा करना या उनसे जानकारी प्राप्तकरना , उनके साथ बातचीत करना आदि ।

दूसरा  शब्द है Media यानी की संचार के एक साधन , जैसे इंटरनेट (जबकि टीवी, रेडियो और समाचार पत्र मीडिया के आदि पुराने तरीकों के उदहारण हैं )

यानी कि हम कह सकते है की सोशल मीडिया वेब-आधारित संचार उपकरण हैं जो लोगों को सूचनाओं को साझा और एक दूसरे के साथ बातचीत करने में सक्षम  बनाती हैं।

अगर मैं इसे आसान भाषा में समझाऊं तो आपने जरूर Facebook, Instagram, Youtube का नाम तो सुना ही होगा ये सब सोशल मीडिया websites या App है और हम इन्हे सोशल मीडिया का समहू कहते  है।

ये सभी सोशल मीडिया websites है जिनके द्वारा हम एक दूसरे से जुड़ते है इंटरनेट का इस्तेमाल करके और ये सारी websites हम लोगो को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवरवालो या फिर दुनिया के किसे कोने में रहने वाले लोगों से हमें जोड़ते  है।

सो दोस्तों अब तक आपको यह समझ में आ गया होगा की सोशल मीडिया क्या है ( What is social media in hindi ) ? अब हम आप लोगो को बताएगे सोशल मीडिया के प्रकार ( Types Of Social Media In Hindi )।

सोशल मीडिया के प्रकार हिंदी में- Types Of Social Media In Hindi

दोस्तों सोशल मीडिया भी कई परकार के होते है और इन सब  का अलग अलग इस्तेमाल है हम आपको सोशल मीडिया के कुछ प्रकार बताएगे और उनका इस्तेमाल क्यों करें यह भी बताएंगे।

1. Social Networking ( सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म )

सोशल नेटवर्किंग सोशल मीडिया का सबसे इस्तेमाल किये जाने वाला रूप है।

Facebook, Twitter और Instagram जैसे प्लेटफार्मों को अक्सर “नेटवर्किंग” प्लेटफॉर्म कहा जाता है क्योंकि ये हम लोगो को  को अलग-अलग तरीकों से एक दूसरे के साथ बातचीत करने की अनुमति देते हैं।

दोस्तों इन सभी का इस्तेमाल ज्यादातर बातचीत के लिए करते है और लोग यहाँ पर वीडियो फोटो या वीडियो देखते और शेयर करते हैं और आप इसका इस्तेमाल करके आपने दोस्तों या अन्य किसी से बात कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप के पास कोई छोटा बिज़नेस है तो आप इन सभी का इस्तेमाल करके अपने बिज़नेस को आगे बड़ा सकते है।

2. Media sharing networks ( मीडिया शेयरिंग नेटवर्स )

Instagram, Snapchat और YouTube Media Sharing Networks के अंतर्गत आते है यहाँ पर लोग Photos, Videos डालते है, और दुसरो की फोटो Videos  भी देखते है।

सो Media Sharing Networks लोगो को अपने photos video डालने के लिए और दूसरों के Photos, Videos देखने के लिये एक प्लेटफॉर्म देती है।

दोस्तों Media Sharing Networks बिजनेस के लिए काफी फायदेमंद है हम लोग अपने products के Videos या photos डाल कर अपने प्रोडक्ट्स के जानकारी लोगो को दे सकते है।

3. Discussion forums ( डिस्कशन फोरम्स )

दोस्तों Discussion Forums का इस्तेमाल करके लोग नई जानकारियाँ पड़ते है उन जानकारियों को एक दूसरे केस साथ share भी करते और उन सब चीज़ो पर चर्चा करते है।

Quora, Reddit, Digg ये सभी discussion forums websites है जहां पर लोग अपने विचार ऱख सकते है किसी भी विषय पर ये सभी websites एक चर्चा करने के लिए लोगो को एक प्लटफ़ॉर्म देती है।

4. Blogging ( ब्लॉग्गिंग )

Blogging करने का मतलब है अपने articles ( लेख ) को लिखकर उनको  publish करना ( यानि उसे और लोग पढ़ रखे ) .

दोस्तों Blogging करने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक websites बना लेना होगा websites बनाने के लिये आप Blogpost, या WordPress का इस्तेमाल कर सकते है।

फिर आपके पास जिस चीज़ की जानकारी है उसके बारे article लिख कर उसको publish कर सकते फिर आप अपने article के मदद से दुसरो को जानकारी दे सकते है।

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आएगा – ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें

5. Business Networks ( बिज़नेस नेटवर्क्स )

यह नेटवर्क खासकर बिज़नेस करने वाले लोगों के लिए बना होता है जिसमे आप उन लोगो से बात कर सकते हैं जो खुद या तो बिज़नेस करते हैं या ऐसे ही किसी फील्ड से जुड़े हैं।

दोस्तों इस नए आधुनिक ज़माने में अगर आपके पास कोई Business है तो आप Business Network का फायदा उठा कर अपने Business को Online लेकर अपने ग्राहकों के साथ जुड़ सकते है।

Social Media का इस्तेमाल कैसे करे हिंदी में? How To Use Social Media In Hindi?

दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया के इस्तेमाल के बारे में सोच रहे है तो हम आपको सोसिस्ल मीडिया का इस्तेमाल कैसे करे हिंदी में बताएंगे

दोस्तों सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना काफी आसान है बस आपको कुछ Steps फॉलो करने होंगे।

हमने निचे कुछ steps लिखे है जिनको फॉलो करके आप उसने से सोशल मीडिया का इस्तेमाल  करना सिख जायेगे।

Step1. सबसे पहले आपको चुनना होगा की आपको कौन सा सोशल मीडिया App इस्तेमाल करना है आप facebook, Snapchat, Tiktok जैसे सोशल मीडिया App को चुन लेना होगा।

Step2. अब अपने जो सोशल मीडिया App चुना है उसको Google Play Store पर Search करे।

Step3. अब आप को उस App को Download कर लेना है डाउनलोड करने के बाद उस app को Install कर ले।

Step4. अब आपको उस APP को खोल लेना है और खोल लेने के बाद आपको उस App में रेजिस्टर करना होगा रेजिस्टर करने के लिया आप से कुछ चीज़े पूछेगा जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, जीमेल अकाउंट इत्यादि।

Step5. दोस्तों रजिस्टर करने के बाद अब आप को अपनी एक प्रोफाइल बनानी होगे प्रोफइल बनाने के लिया आपको अपना नाम, फ़ोटो और कुछ अन्य जानकारी भरनी होगी

सोशल मीडिया का इस्तेमाल क्यों किया जाता है हिंदी में ? Why We Use Social Media In Hindi?

दोस्तों आज इस्तेमाल सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बाद गया है आज चाहे बूढ़ा हो या बच्चा आज हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने-अपने तरीके से करता है

वैसे तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत चीज़ों के लिया होता है पर हम कुछ चीज़े बताएंगे आपको जिसके लिया सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा होता है।

  • पढाई करने के लिए 
  • मनोरंजन करने के लिए 
  • नए दोस्त बनाने के लिए 
  • खबर देकने के लिए 
  • चैटिंग करने के लिए
  • बिज़नेस को बढ़ाने के लिए
  •  पैसे कमाने के लिए

सोशल मीडिया के फायदे हिंदी में Advantages Of Social Media In Hindi

दोस्तों आज सोशल मीडिया के बहुत सारे फायदे आज हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर जगह देख सकते है.

आज सोशल मीडिया का फायदा हर जगह देखा जाता है और हम आपको कुछ सोशल मीडिया के फायदे बताएगे।

पढ़ने के लिए

Students के लिए सोशल मीडिया बहुत फायदेमंद है आज हम  सोशल मीडिया के ज़रिये पढाई कर सकते है सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके हम अपने टीचर से जुड़ सकते है

आज हम फ़्री में Youtube के मदद से पढाई कर सकते है जहां पर मुफ्त में टीचर्स पढ़ाते है।

मनोरंजन के लिए

दोस्तों आज सोशल मीडिया मनोरंजन का बहुत बड़ा साधन बन गया है, आज सोशल मीडिया में लोग मनोरंजन करके घंटो बिता देते है

आज सोशल मीडिया में मनोरंजन करने की कोई कमी नहीं है आज सोशल मीडिया मे हर उम्र के मनोरनजन के चीज़े उपलब्ध है

सोशल मीडिया में हम कोई भी वीडियो देख सकते है, गाने सुन सकते है, फिल्म देख सकते है।

मनोरनजन करने के लिया ही सोशल मीडिया का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है।

नए दोस्त बनाने के लिए

दोस्तों आज हम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके हम नए दोस्त  बना सकते है फिर वो दुनिया के किसी भी कोने में हों , हम उनके culture के बारे में जान सकते है

बिजनेस के लिए

आज सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके अपने आप अपने बिजनेस को बहुत ज्यादा आगे बढ़ा सकते हैं

सोशल मीडिया में कस्टमर की कोई कमी नहीं है यहां पर करोड़ों लोग हैं जो आपके कस्टमर बन सकते हैं।

आप सोशल मीडिया पर अपने Products का Advertisement या Promotion करवा सकते हैं  सोशल मीडिया पर अपने बिजनेस को बढ़ाना काफी आसान है।

पैसे कमाने के लिए

दोस्तों हम लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते हैं।

आज बड़े सुपरस्टार लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके करोड़ों कमाते हैं और एक आम आदमी भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके लाखों कमा सकते हैं

सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं आप या तो अपना एक Blog या Youtube Channel बना कर बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

सोशल मीडिया के नुकसान हिंदी में Disadvantages Of Social Media in Hindi

दोस्तों हमने आपको सोशल मीडिया के फायदे बताएं पर सोशल मीडिया के बहुत सारे नुकसान भी हैं जिनको आप को जानना बहुत जरूरी है

सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने से पहले तो इसलिए अब हम आपको सोशल मीडिया के कुछ नुकसान बताएंगे।

परिवार के साथ कम समय बिताना

 दोस्तों आज सोशल मीडिया ने रिश्तों में दूरियां पैदा कर दी हैं। पहले, लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर, साथ में भोजन करके, फिल्में देखकर, उत्सव मनाकर और एक-दूसरे के साथ किसी भी मुद्दे पर चर्चा करके  समय बिताते थे।

लेकिन अब, हम सिर्फ अपने फोन के साथ अकेले समय बिताना पसंद करते हैं। इसने उस प्यार और नजदीकियों को कम कर परिवार के सदस्यों से रिश्तों में दूरियां पैदा की हैं।

साइबर बुलिंग  और  हैकिंग

पिछले कुछ वर्षों में, कई लोग, विशेष रूप से बच्चे, साइबर बुलिंग का शिकार हुए हैं क्योंकि आजकल नकली खाते और नकली प्रोफाइल बनाना और दूसरे व्यक्ति को धमकाना बहुत आसान है।

साइबरबुलिंग के परिणामस्वरूप कई आत्महत्याएं, अवसाद के मुद्दे आदि सामने आए हैं। 

हैकिंग सोशल मीडिया का एक बहुत ही बड़ा खतरा है जहां हैकर्स किसी व्यक्ति के खाते और डेटा को आसानी से हैक कर सकते हैं।

आज के समय में यह एक बहुत ही गभीर मुद्दा है।

सोशल मीडिया की लत 

खासकर युवाओं के लिए सोशल मीडिया एक लत बन गया है। वे अपना पूरा दिन स्मार्टफोन के साथ बिता रहे हैं।

इस लत ने उनके जीवन को बर्बाद कर दिया है जिससे गंभीर समस्याएं हो रही हैं।

5. समझ और विचारशीलता की कमी

सोशल मीडिया ने वास्तविक समय की आमने-सामने की बातचीत की जगह ले ली है।

लोग पूरे दिन ऑनलाइन चैटिंग में व्यस्त रहते हैं कि जब वे वास्तविक समय में उस व्यक्ति से मिलते हैं, तो वे भावनाओं, भावनाओं, प्यार, एक-दूसरे के साथ संबंध आदि को समझ नहीं पाते हैं  जिसका मतलब है कि वे  सोशल मीडिया में इतने व्यस्त हैं। कि वे सब कुछ भूल जाते हैं।

सारांश

दोस्तों  आज हमने आपको इस लेख में बातया सोशल मीडिया क्या होता है (Social Media in Hindi ) ? में दोस्तों हमें पूरी उम्मीद है की आपको सभी चीज़ समाज आगया होगा और दोस्तों आपको सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान देखते हुए इसका इस्तेमाल समझदारी से करेंगे।


 1,350 total views,  1 views today

Lata

Hello Friends, Thank you for stopping by at a2zHindiInfo.com। आपकी तरह मुझे भी current affairs और General Knowledge बहुत पसंद है और आज के ज़माने में अपने आस पास जो हो रहा है उससे अपने आप को अपडेटेड रखना भी बहुत जरूरी है । मैंने जो भी ज्ञान हासिल किया है उसे मै सबके साथ शेयर करना चाहती हूं और मेरा ये ब्लॉग उसी दिशा में एक कदम है। अगर आपका कोई सुझाव है इस वेबसाइट को लेके या कोई शिकायत है तो हमें जरूर लिक भेजें। हमारा ईमेल हैं contact@a2zhindiinfo.com

Leave a Reply

Your email address will not be published.