TBH full form in instagram story in hindi – आज इसे जानेंगे !
TBH full form in instagram in hindi
TBH full form kya hai instragram me ? आपने कई बार यह शब्द TBH सुना होगा। लोग सोशल मीडिया पे काफी इस्तेमाल करते हैं और खासकर युवा पीढ़ी इस शब्द को बहुत इस्तेमाल करती है।
सो एक दिन हमारे एक बुजुर्ग अंकल ने एक whatsapp पे मैसेज देखा जिसमे मैसेज TBH से शुरू होता था तो वो हमसे पूछे की TBH full form kya hai. सो चलिए दोस्तों आज जानते हैं की TBH full form in instagram story in hindi ?
TBH full form hindi , TBH का फुल फॉर्म
TBH (To Be Honest – टु बी ऑनेस्ट ), एक ऐसा शब्द जो ऑनलाइन की दुनियां में लोग एक ईमादारी व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल करते हैं ।
उदाहरण के लिए, मान लीजिये आपके एक दोस्त ने गिटार बजाना सीखा है नया नया और उसने आपको whatsapp पे अपना वीडियो भेजा है तो आप जवाब दे सकते हैं की – TBH तुम बहुत अच्छा गिटार बजा लेते हो। या आप बोल सकते हो की TBH ( टु बी ऑनेस्ट ) तुमने बहुत जल्दी सीख लिया।
यानि की आप अपने दोस्त को जो बोल रहे हो TBH के जरिये आप उसमे ईमानदारी व्यक्त कर रहे हो।
To be honest meaning in hindi – TBH meaning in hindi
सो अब तक आप समझ गए होंगे की TBH का इस्तेमाल कैसे होता है सो क्या हम ये कह सकते हैं की हिंदी में TBH का मतलब ये होगा
TBH meaning in hindi – ईमानदारी से बोलूं तो
उदहारण के लिए –
“ईमानदारी के बोलूं तो ये पालिसी मुझे अच्छी नहीं लगती है ”
यही आप इंग्लिश में लिखेंगे – “TBH “
TBH full form in instagram story
सो फ्रेंड्स what is the meaning of tbh in instagram ? ये सवाल कई बार दिमाग में आया होगा। तो जानते हैं की instagram में इसका मतलब क्या है ?
तो meaning of tbh in instagram, बिलकुल वही है। बस इतना है की यह शबस इंस्टाग्राम पे काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया।
TBH instagram में काफी पॉपुलर हुआ। instagram स्टोरी में इसे बहुत इस्तेमाल किया गया और अब ये स्लैंग ( बार इस्तेमाल होने वाला शब्द ) अब हर सोशल मीडिया में खूब इस्तेमाल होता है। सो बड़े कमाल का और बहुत जयादा पॉपुलर हो गया है ये शब्द।
TBH का इस्तेमाल कैसे करें ?
अब हमने full form of tbh जाना। आइये कुछ उदहारण के जरिये जानते हैं की TBH को इस्तेमाल कैसे करते हैं।
- TBH , मुझे पता नहीं आप क्या कहना चाह रहे हो।
- TBH, ये एक दम गलत तरीका है लेटर लिखने का।
- TBH, यू आर माई बेस्ट फ्रेंड।
- TBH, आज बहुत गर्मी है।
- TBH, मुझे उसका व्यय्हार पसंदनहीं आया।
- TBH, ये कोई बड़ी बात नहीं है।
- TBH, ये काम कैसे करता है।
- TBH, मुझे आपका तरीका पसंद नहीं आता है।
- TBH, मुझे ये कोर्स करना ही नहीं चाहिए था।
- TBH, मुझे मूवीज इतना पसंद नहीं है।
- TBH, मुझे क्रिकेट बहुत अच्छा लगता है , पर मै खेल नहीं पाता हों।
- TBH, ये सबसे बढ़िया ड्रेस है मेरे पास
इस तरह से आप TBH का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप TBH के जरिये आप कुछ ऐसा बोलना चाहते हैं जो आप अक्सर नहीं बोलते है।
कभी कभी आप मजाक के रूप में भी इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते जहां। जैसे की आप बोल सकते हैं। TBH मै कभी झूट नहो बोलता। . 🙂
सो ऐसे कई तरीके से आप TBH का इस्तेमाल कर सकते हैं।
TBH के इस्तेमाल में एक ख़ास बात और. जब आप TBH का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो उसके आगे बहुत लम्बा पैराग्राफ नहीं रखते हैं। उसके आगे ३ से ४ शब्द बस। उतना काफी होता है। जब आप TBH लगा देते हैं तो लोग समझते हैं की आप आगे जल्द से जल्द बोलेंगे।
अगर आप TBH के आगे पूरा एक पैराग्राफ लिख देंगे तो लोग नहीं पढ़ेंगे और इस शब्द का मूल मंत्र ख़तम हो जायेगा।
TBH एक इमोशन को दर्शाता है। इस बात का ध्यान रखिये। सो इसलिए जैसा मैंने पहले कहा, जब आप इस शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपने वाक्य को छोटा और एक दम पॉइंट पे रखिये।
आप इसे भी पसंद करेंगे – GDP full form kya hai
सोशल मीडिया आने के बाद text या चैटिंग के जरिये एक दुसरे से बात करना काफी चलन में आ गया।
और लोग जल्दी जल्दी टाइप करना चाहते है और इसीलिए इस तरह के शार्ट वर्ड लिखने का चलन बढ़ने लगा।
TBH उन्ही ढेर सरे शब्दों में से एक है। युवाओं को तेज तेज टाइप करने की आदत होती है और वो अक्सर इन स्लैंग्स का इस्तेमाल करते है। TBH उसी में से एक है।
सोशल मीडिया में इस्तेमाल होने वाले ऐसे कई शब्द हैं जो TBH की तरह ही इस्तेमाल किये जाते हैं। और मै उसका एक लिस्ट नीचे दे रहीं हूँ आपको पसंद आएगा !
BRB – Be Right Back
GR8 – Great
B4N – Bye for Now
BCNU – Be Seeing You
NP – No Problem
CYA – See Ya
DBEYR – Don’t Believe Everything You Read
LOL – Laughing Out Loud -or- Lots Of Love
DT – Down to or Downtown
FWIW – For What It’s Worth
BFF – Best Friends Forever
J/K – Just Kidding
IMHO – In My Humble Opinion
ISO – In Search Of
IRL – In Real Life
BTW – By the Way
LMAO – Laughing My Ass Off
ILY – I Love You
LYLAS – Love You Like A Sister
MHOTY – My Hat’s Off To You
NIMBY – Not In My Back Yard
NUB – New person to a site or game
OIC – Oh, I See
OMG – Oh My God
OT – Off-Topic
POV – Point Of View
RBTL – Read Between The Lines
ROTFLMAO – Rolling On The Floor Laughing My Ass Off
RT – Real-Time -or- ReTweet
THX or TX or THKS – Thanks
SH – Sh** Happens
SITD – Still In The Dark
SOL – Sh** Out of Luck -or- Sooner Or Later
STBY – Sucks To Be You
SWAK – Sealed (or Sent) With A Kiss
RTM – Read The Manual
TMI – Too Much Information
TTYL – Talk To You Later -or- Type To You Later
TYVM – Thank You Very Much
2moro – Tomorrow
2nite – Tonight
WYWH – Wish You Were Here
XOXO – Hugs and Kisses
और भी जानकारी जो आपको पसंद आएगी
-
Global warming in hindi – Essay on global warming in hindi
-
DNA ka full form – DNA full form in Hindi ( डीएनए का फुल फॉर्म )
-
National Maritime Day India | नेशनल मेरीटाइम डे
-
OK Tested kyon likhte hain? | ओके टेस्टेड क्यों लिखा जाता हैं
-
Banyan Tree in Hindi – Bargad ka ped | बरगद का पेड़
638 total views, 5 views today